बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोरोना पॉजिटिव का गांव सील, विदेश से 18 मार्च को लौटा था युवक - विदेश से आए युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, लुहुसी गांव को किया गया सील

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे सरकार की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बिहार में भी लगातार पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है. तो वही गोपालगंज जिले में भी दो और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 3, 2020, 5:22 PM IST

गोपालगंजःजिले में दो और कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य महकमे में बेचैनी बढ़ गई है. तो दूसरी तरफ उचकागांव थाने के एक गांव में विदेश से आए युवक में संक्रमण पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है और बिना आदेश के लोगों को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

स्वास्थ्य महकमे में बढ़ी बैचेनी
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे सरकार की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बिहार में भी लगातार पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है. तो वही गोपालगंज जिले में भी दो और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
जिले के उचकागांव थाना अंतर्गत गांव में एक दस दिन पहले बहरीन से आये युवक में कोरोना पोजेटीव रिपोर्ट आने के बाद जहां पीड़ित युवक को इलाज के लिए पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया है. तो उसके परिवार के अन्य सदस्यों को शाहू जैन उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने पूरे गावं को सील कर दिया गया है और पूरे गांव के लोगो को बिना आदेश के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.

मरीज के परिवार को रखा गया क्वारेंटाइन केंद्र में
वहीं, युवक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक उचकागांव प्रखंड निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक बहरीन से 18 मार्च 2020 को रात के 2 बजे फ्लाइट पकड़ा था. 5 बजे सुबह में दिल्ली पहुंचा. इसके बाद वह 18 तारीख को दिन में दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति पकड़ कर 19 तारीख को सिवान पहुंचा. उसके बाद युवक 20 तारीख को दिन में गांव के ही बाजार स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढ़ने गया और 30 तारीख को नवोदय विद्यालय में जांच कराने के लिए पहुंचा. 2 तारीख को इनका रिपोर्ट आया और पत्नी और परिवार के सभी 24 सदस्यों को जांच के लिए साहू जैन उच्च विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन केंद्र में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details