बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी: नए साल को लेकर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, जगह-जगह हो रही सख्त चेकिंग - Vigil on the border for the new year

Gopalganj News बिहार में नए साल का जश्न की तैयारी जोरों पर हैं. शनिवार की रात 12 बजते ही नए साल का आगमन हो जाएगा. ऐसे में शराबबंदी वाले राज्य में शराब की पार्टी न हो इसके लिए प्रशासन सख्त है. राज्य के बॉर्डर इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Gopalganj News
Gopalganj News

By

Published : Dec 31, 2022, 6:47 PM IST

गोपालगंजः बिहार में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Bihar) नहीं थम रहा है. खास कर नया साल का जश्न (Happy New Year 2023) को लेकर लगातार शराब की तस्करी हो रही है. लेकिन पुलिस शराब के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है. बिहार के बॉर्डर इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है. गोपालगंज सहित कई जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि तस्कर बिहार में नहीं घुस सके. यूपी बिहार सीमावर्ती इलाके के 6 सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. 6 चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के टीम यूपी से आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है.

यह भी पढ़ेंःगजब! शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची सहरसा पुलिस की जीप खराब, लोगों ने धक्का देकर सड़क तक पहुंचाया

सख्ती से हो रही जांचःदरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर तस्करी कर रहे हैं. शराब तस्करों वे मंसूबे पर उत्पाद व पुलिस की टीम कार्यवाई पानी फेर रही है. नवबर्ष को लेकर शराब तस्करी रोकने के लिए गोपालगंज पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को जिले के यूपी सीमा पर 6 जगहो पर चेक पोस्ट व बलथरी में समेकित जांच केंद्र पर यूपी से आनेवाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

ब्रेथ एनालाइज से जांचःशराब के नशे में आनेवाले लोगों की ब्रेथ एनालाइज से जांच की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नए साल के अवसर पर तस्कर शराब लाने की फिराक में रहते हैं. इसलिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. गोपालगंज में बलथरी चेकपोस्ट है, इसके अलावे 6 अन्य चेकपोस्ट खोला गया है. जहां पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. यूपी से आनेवाले लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जा रही है. नवबर्ष को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

"बलथरी चेकपोस्ट के अलावा गोपालगंज में 6 और पोस्ट बनाया गया है. सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे जांच की जा रही है. नए साल को लेकर शराब तस्करी की संभावना है. इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है. आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details