गोपालगंज: होली पर्व के पहले कई जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है. होली मिलन समारोह में लोग खुशियां मनाकर होली को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपालगंज इकाई की ओर से शहर के मौनिया चौक स्थित स्थानीय कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन मां शारदे और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अबीर गुलाल चढ़ाकर किया गया.
गोपालगंज: ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर खेली होली
गोपालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. साथ ही होली गीत के धुन पर जमकर जश्न मनाया.
'अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं'
इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. साथ ही होली के पारम्परिक गीत का गायन किया गया. होली गीत के धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और झूमते हुए नजर आए.
'होली आपसी सौहार्द का वातावरण करता है कायम'
इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि होली हमारे समृद्ध भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. यह समाज में ऊंच-नीच और जात-पात को खत्मकर के आपसी सौहार्द का वातावरण कायम करता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का आयोजित होली मिलन समारोह समस्त छात्रों को प्रेम पूर्वक होली मनाने का संदेश देता है. साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान करता है.