बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर खेली होली

गोपालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. साथ ही होली गीत के धुन पर जमकर जश्न मनाया.

gopalganj
होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 9, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:02 PM IST

गोपालगंज: होली पर्व के पहले कई जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है. होली मिलन समारोह में लोग खुशियां मनाकर होली को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपालगंज इकाई की ओर से शहर के मौनिया चौक स्थित स्थानीय कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन मां शारदे और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अबीर गुलाल चढ़ाकर किया गया.

'अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं'
इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. साथ ही होली के पारम्परिक गीत का गायन किया गया. होली गीत के धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और झूमते हुए नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'होली आपसी सौहार्द का वातावरण करता है कायम'
इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि होली हमारे समृद्ध भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. यह समाज में ऊंच-नीच और जात-पात को खत्मकर के आपसी सौहार्द का वातावरण कायम करता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का आयोजित होली मिलन समारोह समस्त छात्रों को प्रेम पूर्वक होली मनाने का संदेश देता है. साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान करता है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details