गोपालगंजः बिहार में शादी-विवाह, बर्थडे सहित अन्य समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला गोपालगंज का है जहां एक बार गर्ल के साथ कुछ युवकों का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral of waving pistol In Gopalganj) हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर ठुमका लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रंगदारी का यह वीडियो देख हिल जाएंगे.. CM नीतीश के नालंदा में खुलेआम हथियार के साथ घूम रहे अपराधी
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक टायर दुकान की है. जैसा की वीडियो में भी दिख रहा है कि नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहे युवकों के पीछे टायर दिख रहा है. इनमें से एक युवक के हाथ में तमंचा है, जिसे वो लहरा रहा है. भोजपुरी धुन पर और लोग भी मजे ले रहे हैं. कई युवा धूम्रपान करते भी नजर आ रहे हैं.