गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी है, लेकिन एक वायरल वीडियो ने राज्य में शराबबंदी पर फिर से सवाल उठा दिए हैं. दरअसल, गोपालगंज में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो शख्स सदर अस्पताल कैम्पस में शराब का पैग बनाकर पीते दिख रहे हैं.
बिहार में शराबबंदी? गोपालगंज सदर अस्पताल कैंपस में शराब पीने का वीडियो वायरल - video of wine party
यरल वीडियो सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीन बाबा के समीप का है. जहां दो लोग का शराब का पैग बना रहे हैं.
![बिहार में शराबबंदी? गोपालगंज सदर अस्पताल कैंपस में शराब पीने का वीडियो वायरल gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9992074-thumbnail-3x2-sh.jpg)
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीन बाबा के समीप का है. जहां दो लोग का शराब का पैग बना रहे हैं. साथ ही जो शख्स वीडियो बना रहा है, उसे वीडियो बनाने से मना भी कर रहे हैं. हालांकि जब वह शख्स कहता है कि वीडियो बना लिए हैं, तो कहता है, जाओ ना यहां से. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टिनहीं करता है. वायरल वीडियो कब की है. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उत्पाद विभाग मामले की जांच में जुट गई है.