गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल (Video of pistol waving in Gopalganj goes viral) हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में हथियार और कार की स्टीयरिंग पकड़े भोजपुरी गाने की धुन पर झूम रहा है. फिलहाल, वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सोचिए! पिस्टल लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाय तो क्या होगा?
कार में पिस्टल लहरा रहा युवक: जिले में वायरल हो रहे वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि कार ड्राइव करते हुए और हाथ में हथियार लिए युवक कटेया थाना क्षेत्र (Kateya Police Station area) के समदास बगही गांव निवासी पवन मिश्र बताया जाता है जो कार ड्राइव करते हुए हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों की धुन पर झूम रहा है. वहीं कार में सवार उसका साथी इसका वीडियो बना रहा है. हालांकि, इस संदर्भ में अभी यह बात सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कब का है.