गोपालगंज:जिले में इन दिनोंशादियों में हर्ष फायरिंग करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव का है. जहां बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान दूल्हे के साथियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो पिस्तौल से हो रही फायरिंग
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
बताया जाता है कि जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी अशोक शाही के पुत्र निरंजन शाही की बारात के दौरान आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था और गांव के ही सरकारी स्कूल में बरात का पड़ाव रखा गया था. वायरल वीडियो में आर्केस्ट्रा के दौरान बरात में दूल्हे के साथी जमकर हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं साथियों के हाथ से बंदूक लेकर दूल्हा भी फायरिंग करते नजर आ रहा है.
गोपालगंज में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ये भी पढ़ें...मोतिहारी: चकिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
उड़ाई गई सरकार के पाबंदी की धज्जियां
सूत्रों के माने तो पिता होमगार्ड के जवान हैं और वह कुचायकोट के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी करते हैं. पद और पोस्ट पर रहने के बाद भी इनके बेटे की शादी में बिहार सरकार के पाबंदी की धज्जियां उड़ाई गई. सवाल यह है कि जब कानून के ही रसूखदार के बेटे ही जब हर्ष फायरिंग करेंगे तो आम लोग कानून का किस तरह पालन करेंगे. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि सूत्रों के माने तो यह वीडियो एक वर्ष पहले का है. बहरहाल, वायरल वीडियो सामने आने के बाद गोपालगंज एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान ने जांच शुरू कर दी है.
नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.