गोपालगंज:जिले का सत्तरघाट पुल इन दिनों सुर्खियों में है. इसके पीछे की वजह इस 1 हजार 440 मीटर लंबे महासेतु के एप्रोच पथ का बह जाना है. इस पुल सें संबंधित एक और वीडियो सामने आया है.
वीडियो के मुताबिक धीरे-धीरे पुल का एप्रोच पथ में दरकने लगा. इसके बाद बनी सड़क टूटकर नदी में गिरने लगी. इसके बाद की जो तस्वीरें आईं, वो आपके सामने हैं.
रामजानकी सेतु का उद्घाटन
16 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रामजानकी सेतु का उद्घाटन किया था. यह सेतु गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ता है. 1440 मीटर लंबे इस महासेतु का उद्घाटन होने से गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिलों के बीच आवागमन सुगम हो गया. साथ ही सारण और पूर्वी चंपारण जिलों की दूरी काफी कम हो गई.