बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये रहे BJP के 'टिंकू जिया', इश्क का मंजन घिसे है पिया : वायरल वीडियो - viral video of bjp leader

बीजेपी नेता ने बार बालाओं के साथ पल-पल ना माने टिंकू जिया गाने पर गजब का डांस किया. इस दौरान उन्होंने लूंगी डांस की भी झलक पेश की. नेता का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Dec 6, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 6:26 PM IST

गोपालगंज : जिले से बीजेपी नेता का बार बालाओं के साथ डांस करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता जी अश्लील हरकतें करते भी दिखाई दे रहे हैं. आर्केस्ट्रा में डांस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर साझा करते हुए लोग पार्टी पर भी निशाना साध रहे हैं.

जानकारी मुताबिक, वीडियो विजयपुर मुसहरी के मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी का बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में नर्तकी के डांस को देखकर राजीव रंजन तिवारी आपने आप को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़ गए. इसके बाद उन्होंने जमकर डांस किया. वहीं, मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

वायरल वीडियो

शादी समारोह में नाचे बीजेपी विधायक
वीडियो के बारे में जानकारी मिली है कि ये किसी शादी समारोह का है. शादी नवंबर महीने में थी, जिसमें बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. वहीं, इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सफाई दी है. उनका कहना है कि वीडियो काफी पुराना है.

(नोट: ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जमीन पर चल रही चर्चा के आधार पर खबर संकलित की गई है.)

Last Updated : Dec 14, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details