गोपालगंज : जिले से बीजेपी नेता का बार बालाओं के साथ डांस करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता जी अश्लील हरकतें करते भी दिखाई दे रहे हैं. आर्केस्ट्रा में डांस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर साझा करते हुए लोग पार्टी पर भी निशाना साध रहे हैं.
जानकारी मुताबिक, वीडियो विजयपुर मुसहरी के मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी का बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्केस्ट्रा में नर्तकी के डांस को देखकर राजीव रंजन तिवारी आपने आप को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़ गए. इसके बाद उन्होंने जमकर डांस किया. वहीं, मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.