बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चला वाहन जांच अभियान

चुनाव के मद्देनजर एसपी ने निर्देश पर वहान जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले में अलग-अलग जगहों से 40 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

g
g

By

Published : Nov 2, 2020, 8:47 PM IST

गोपालगंज: जिले में दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान होना है. इसके मद्देनजर सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हाइवे सहित विभिन्न चौक चौराहों पर वहानों की चेकिंग की गई.

40 लाख रुपए बरामद
पुलिस ने वाहन चालक की तलाशी ली और वाहनों की डिग्गी खोल कर देखा गया. वाहन जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से पुलिस को करीब 40 लाख रुपए बरामद हुए हैं. हालांकि अवैध हथियार और शराब बरामद नहीं हुई है.

वाहन जांच करते पुलिस जवान

"चुनाव के मद्देनजर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बाइक, कार और बस सहित अन्य वाहनों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. एसपी के निर्देश पर जिले में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है." - सुरेश सिंह, मजिस्ट्रेट

देखें रिपोर्ट

दूसरे चरण में 94 सीटों पर है चुनाव
गोरतलब है कि गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीट सहित बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 3 नवंबर यानी मंगलवार को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम के बाद थम गया है. वहीं तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details