बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के हुस्‍सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच 10,529 बूथों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है. इस बीज गोपालगंज से हंगामे की खबर है.

ग्रामीण और बीडीओ के बीच नोंकझोंक
ग्रामीण और बीडीओ के बीच नोंकझोंक

By

Published : Oct 8, 2021, 11:31 AM IST

गोपालगंजःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत में हंगामा हुआ है. मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पंचायत के तिवारी चकिया बूथ संख्या 111 और 112 पर कुछ लोग ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना के बाद बैकुंठपुर प्रखंड के बीडीओ जब मौके पर पहुंचे तो उपद्रवियों ने उन्हें भी मौके से खदेड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव Live: गोपालगंज में मतदान के दौरान हंगामा, उपद्रवियों ने BDO को खदेड़ा, हिरासत में लिए गए 4 लोग

दरअसल, हुस्सेपुर पंचायत के तिवारी चकिया बूथ संख्या 183 पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग की जा रही थी तभी कुछ लोग अचानक बूथ पर हंगामा करने लगे. मौके पर जब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार बूथ पर हंगामे को शांत कराने के लिए पहुंचे तो उनके साथ उन लोगों ने गाली-गलौज किया और फिर धमकी दी. इसके बाद बीडीओ वहां से चले गए.

देखें वीडियो

हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि मतदान तो चल ही रहा था लेकिन उसी दौरान मौके पर पहुंचकर बीडीओ ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसी बात का विरोध किया. इसके बाद मामले को बढ़ता देख बीडीओ बूथ से चले गए. वहीं, खबर है कि मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही तीन दर्जन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कारवाई की गई है. एसपी आनंद कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के रंग: 'दंगल' में आमने-सामने सास और बहू, दोनों के अपने-अपने दावे

बता दें कि इससे पहले, गोपालगंज जिले के डीएम और एसपी ने भोरे स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का निरीक्षण किया था. भोरे प्रखंड के 17 पंचायतों में 435 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि 536 पदों में से 101 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है.

तीसरे चरण में कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिनमें 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-मतदान पर बिहार निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, पटना कंट्रोल रूम से की जा रही है निगरानी

तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details