गोपालगंज:जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kuswaha) अपनी बिहार यात्रा के दौरान शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. इससे पहले हथुआ के छाप में पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, सांसद आलोक कुमार सुमन और विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने उनका सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:छपरा में वित्त रहित शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा के सामने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए
विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक अमरेंद्र पांडेय के आवास पर मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उनमें आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करवाना है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में भी काम करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. वहीं जातीय जनगणना के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना पर पार्टी अपने स्टैंड पर है और देश भर में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो जातीय जनगणना नहीं चाहती हो.
बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक सितंबर से 'बिहार भ्रमण' के छठे चरण की शुरुआत की हैं. यह यात्रा 16 सितंबर तक चलने वाली है. इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा 13 जिलों का दौरा करेंगे. छठे चरण के इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एक सितंबर को सारण और दो सितंबर को सिवान जिले का दौरान किया था.