बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना पर JDU अपने स्टैंड पर कायम, देश की सभी पार्टियां कर रही समर्थन - gopalganj news

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को वे गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और वहां के लोगों से मुलाकात की.

जदूय नेता उपेंद्र कुशवाहा
जदूय नेता उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 3, 2021, 10:51 PM IST

गोपालगंज:जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kuswaha) अपनी बिहार यात्रा के दौरान शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. इससे पहले हथुआ के छाप में पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, सांसद आलोक कुमार सुमन और विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने उनका सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:छपरा में वित्त रहित शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा के सामने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए

विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक अमरेंद्र पांडेय के आवास पर मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उनमें आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करवाना है.

देखें ये वीडियो

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में भी काम करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. वहीं जातीय जनगणना के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना पर पार्टी अपने स्टैंड पर है और देश भर में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो जातीय जनगणना नहीं चाहती हो.

बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक सितंबर से 'बिहार भ्रमण' के छठे चरण की शुरुआत की हैं. यह यात्रा 16 सितंबर तक चलने वाली है. इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा 13 जिलों का दौरा करेंगे. छठे चरण के इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एक सितंबर को सारण और दो सितंबर को सिवान जिले का दौरान किया था.

जिसके बाद शुक्रवार को तीन सितंबर को वे गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की. वहीं 4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय, 11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया, 14 सितंबर को सहरसा और मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल और 16 सितंबर को दरभंगा में उनका कार्यक्रम तय हुआ है.

जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा इस यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों से मिलेंगे और देखेंगे कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और राहत जनता तक पहुंच रही है कि नहीं. सरकारी योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका भी सुनिश्चित करने पर विमर्श होगा.

इस दौरा के दौरान कुशवाहा कोरोना या अन्य कारण से हताहत हुए (यदि हो तो) पार्टी के साथियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही दलित टोले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करेंगे. कुशवाहा बाढ़ग्रस्त किसी स्पॉट का मुआयना भी करेंगे और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चाय पर मुलाकात भी होगी.

किसी गरीब, दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां भुजा और चाय का भी कार्यक्रम होगा और कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाएंगे. साथ ही हर दिन सुबह 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जेपी और लोहिया को सिलेबस से 'आउट' करने पर कुशवाहा नाराज, बोले- जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details