गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के भरकुइयां गांव में उप मुखिया पर तीन लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट की इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.
गोपालगंज में उप मुखिया की 'दबंगई', महिला समेत 2 लोगों के साथ मारपीट - fight in Bharkuian village
जख्मी युवक कमलेश कुमार यादव ने बताया कि 'नल जल योजना' का पाइप चूहा ने काट दिया था, जिस कारण पानी गिर रहा था. लेकिन उप मुखिया ने पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर कर पिटाई कर दी.
up mukhiya
दरअसल, घटना के संदर्भ में जख्मी युवक कमलेश कुमार यादव ने बताया कि 'नल जल योजना' का पाइप चूहा ने काट दिया था, जिस कारण पानी गिर रहा था. लेकिन उप मुखिया ने पाइप तोड़ने के आरोप लगाकर कर जमकर पिटाई कर दी.
'महिला के साथ भी की मारपीट'
इस घटना में महिला समेत दो अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई है. जख्मी युवक ने बताया कि आरोपी से पूर्व में जमीन विवाद चल रहा था, जिसका बदला लेने के लिए झूठा आरोप लगाकर इस घटना का अंजाम दिया गया है.