गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी (Philippines Girl Marriage With Gopalganj Boy) चर्चा का विषय बन गई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद और फिलीपींस में पली, पढ़ीं वेलमुन डुमरा की. इनका प्यार तो शुरू हुआ फिलीपींस में लेकिन गोपालगंज के गांव में आकर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.
ये भी पढ़ें-नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव
दोनों फिलीपींस में करते हैं नौकरी: धीरज और डुमरा दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. दूल्हा बने धीरज फिलहाल वहां एक होटल में मैनेजर हैं जबकि डुमरा मार्केटिंग डीलर हैं. डुमरा को न तो हिंदी आती है न ही हिंदू धर्म की रीति रिवाजों को वह जानती हैं. डुमरा बताती हैं कि वे सेल्समैन का काम करती थीं, जहां पर भारतीय मूल के धीरज से मुलाकात हुई और एक झलक में प्यार हो गया. इसके बाद हमलोग मिलने लगे. इसके बाद फिर शादी करने की योजना बनी.
परिवार वालों की रजामंदी से हुई शादी: परिजनों का कहना है शादी के लिए दोनों परिवार राजी थे. डुमरा की इच्छा भारत में आकर ही शादी करने की थी. परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई हैं, जबकि उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, जिस कारण वे शादी में शरीक नहीं हो पाए. धीरज के गांव में बुधवार की रात हिंदू रीति रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ दोनों एक दूजे के हो गए.