गोपालगंज:जब से इस बात के संकेत मिले हैं कि विपक्ष पीएम मैटेरियल के तौर पर सीएम नीतीश कुमार का नाम आगे रख सकती है तब से बिहार की सियासत में बयानबाजियों को दौर एक बार फिर से चल पड़ा है. गोपालगंज में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने गरजते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kuamr) पीएम मैटेरियल तो क्या..आज तक सीएम मैटेरियल भी नहीं बन पाए.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप.. बिहार में होता है आतंकवादियों का स्लीपर सेल तैयार
'सीएम नीतीश को फिर से पीएम मैटेरियल के कीड़े ने काटा': गिरिराज सिंह ने कहा कि जब मैं कोई बात बोलता हूं तो पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं. 2010 की तरह एक बार फिर से नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल (Nitish PM Material) के कीड़े ने काट लिया है लेकिन वे आज तक सीएम मैटेरियल भी बन नहीं पाए. इतने साल सीएम रहे, 8 बार सीएम बने लेकिन एक बार भी अपने दम पर सरकार नहीं बना सके.
'नीतीश सीएम मैटेरियल बने ही नहीं, पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे?': केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh ON CM Nitish) ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू ने उन्हें पलटू राम, केंचुल बदलने वाला सांप कहा था, हमने नहीं कहा. हमने तो उन्हें पाल-पोष कर मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन वे घुंघरू बांध कर चले गए. अब वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. वे अंतिम बार मुख्यमंत्री बने हैं. तेजस्वी सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम मैटेरियल बने ही नहीं, पीएम मटेरियल क्या बनेंगे? इस दौरान गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में अपराधियो का राज हो गया है. राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. पूरे बिहार में भय और डर का महौल है.
पढ़ें-'नीतीश कुमार PM मैटेरियल होते तो मोदी के सामने घुटने नहीं टेकते'