गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज में विचाराधीन कैदी बिना जमानत जेल से रिहा (Prisoner Released from Gopalganj Jail Without Bail) हो गया. शनिवार को कैदी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान मामले का खुलासा हुआ. चनावे मंडल कारागार में बंद विचाराधीन बंदी को एक अक्टूबर को ही जेलर ने रिहा कर दिया था. कोर्ट ने इस मामले में जेल अधीक्षक से जवाब तलब किया है. इस मामले की सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की गई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज जेल में 28 साल बिताने के बाद कोर्ट ने कहा- 'ये शख्स निर्दोष है', जानिए क्या है पूरा मामला