गोपालगंज: मंडल कारा का एक विचाराधीन कैदी शुक्रवार को इलाज के दौरान हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. कैदी सीवान जिले का रहने वाला रोहित कुमार बताया जा रहा है जो शराब तस्करी के आरोप में जेल में था. पुलिस ने कैदी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
गोपालगंज: इलाज के दौरान हथकड़ी छुड़ाकर विचाराधीन कैदी फरार - विचाराधीन कैदी
शुक्रवार को इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी हथकड़ी छुड़ा कर फरार हो गया. पुलिस कैदी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद था कैदी
जानकारी के अनुसार जिले के सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से सीवान का एक कैदी फरार हो गया. बताया जाता है कि मंडल कारा से दो कैदी शुक्रवार को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल गए थे. अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस दोनों को इमरजेंसी वॉर्ड में बैठा डॉक्टर को बुलाने गई. इसी बीच एक कैदी हथकड़ी से हाथ छुड़ा कर भाग खड़ा हुआ. कैदी शराब की तस्करी के आरोप में जेल में बंद था.
कैदी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू
कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि जेल में बीमार होने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कैदी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस कैदी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.