गोपालगंजः जिले के कुचायकोट प्रखंड के बल्थरी चेक पोस्ट पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रकसड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और बस में टक्कर मारते हुए पलट गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर और बस के परखच्चे उड़ गये. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आयी हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है.
गोपालगंजः अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी बस और ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए पलटा - बस और ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए पलटी ट्रक
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी बस और ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए पलट गया. जिससे ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गये.
पलटी ट्रक
ये भी पढ़ें- 32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव गिरफ्तार, पटना से मधेपुरा ले गई पुलिस
जानकारी के अनुसार, बल्थरी चेक पोस्ट पर अंगूर लदे ट्रक ड्राइवर को नींद लग गयी. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी खाली बस और ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए पलट गया. जिस समय टक्कर हुई, उस बस में कोई यात्री सवार नहीं था.