गोपालगंजः जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे साइकिल पर बैठी महिला की मौत हो गयी. वहीं साइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साइकिल से जा रहे थे मां-बेटे
जानकारी के मुताबिक, कबीरपुर गांव निवासी पुनिया देवी अपने पुत्र के साथ साइकिल से बिशनपुरा जा रही थी. तभी मंगोलपुर के पास गन्ने से लदी अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर लाया गया, जहां युवक का इलाज जारी है.