बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने MVI की गाड़ी में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित होमगार्ड का जवान घायल - पुलिसकर्मी जख्मी

ट्क ने बिना कागजात की जांच कराए भागने की कोशिश करने लगा. एमवीआई अधिकारी ने कर्मियों को ट्रक का पीछा करने का आदेश दिया. लेकिन, ट्रक ने पीछा कर रहे एमवीआई के जीप में जोरदार टक्कर मार दी.

जख्मी हालत में अस्पताल पंहुचे

By

Published : Apr 8, 2019, 12:11 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बल्थरी चेक पोस्ट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर यान निरीक्षक(एमवीआई) की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें जीप सवार ड्राइवर और एक होमगार्ड जवान बुरी तरह जख्मी हो गया. इनका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.

पूरा मामला
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम व एमवीआई की टीम रोज की तरह बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. बारी-बारी से सभी वाहनों के कागजात की तलाशी ली जा रही थी. तभी एक ट्रक ने बिना कागजात की जांच कराए भागने की कोशिश करने लगा.

जख्मी हालत में अस्पताल पंहुचे जवान
एमवीआई अधिकारी कुमार विवेक ने कर्मियों को ट्रक का पीछा करने का आदेश दिया. लेकिन, ट्रक ने पीछा कर रहे एमवीआई के जीप में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इसमें जीप ड्राइवर व उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान जख्मी हो गये.

प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भेजा
तत्काल साथी पुलिसकर्मियों उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जख्मी कर्मियों में ड्राईवर नालंदा जिले के बाघबीगहा गाँव निवासी रामबालक यादव और उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान मीरगंज थाना क्षेत्र के कांद गोपी गाँव निवासी सोनू कुमार सिंह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details