बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित पिकअप ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, मौके से चालक फरार - गोपालगंज की खबर

अनियंत्रित पिकअप ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा. घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया.

गोपालगंज
अनियंत्रित पिकअप ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा

By

Published : Feb 22, 2021, 5:20 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास सड़क किनारे मछली खरीद रहे लोगों को अनियंत्रित पिकअप रौंदते हुए फरार हो गया. वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें.. बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

अनियंत्रित पिकअप ने लोगों को रौंदा
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के कौसल्या चौक के पास मछली बाजार लगा हुआ था. कुछ लोग मछली खरीद रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने मछली खरीद रहे लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया.

ये भी पढ़ें..शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान

अफरातफरी का माहौल कायम
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. साथ ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जख्मी लोगों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details