गोपालगंज: पूरे प्रदेश में ठेकेदार हत्याकांड सुर्खियों में है. जिले में इस मामले की जानकारी लेने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो.
मीडिया से बात करते राजद नेता उदय नारायण चौधरी उदय नारायण चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में राजद की पांच सदस्यीय टीम पहुंची है. ठेकेदार हत्याकांड की मुआयना करने पहुंची है. इंजीनियर ठेकेदार से बकाया राशि की भुगतान करने को बोल रहा था. इस भुगतान के लिए इंजीनियर एक बड़ी राशि की मांग कर रहा था. लेकिन ठेकेदार रमाशंकर सिंह पैसा नहीं देना चाहते थे. इस बात की खुलासे के डर से इंजीनियर ने उन्हें जला कर हत्या कर दिया.
राजद नेता उदय नारायण चौधरी का बयान 'सरकार 5 करोड़ की मुआवजा दें'
इसके साथ उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराए. इंजीनियर की सभी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए. इंजीनियर के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो. राजद पीड़ित परिवार के लिए सरकार से पांच करोड़ मुआवजा की मांग कर रही है. राजद इंसाफ के लिए हमेशा लड़ती रहेगी.
जला कर ठेकेदार की हुई थी मौत
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल कर मौत हुई थी. नगर थाने में मृत ठेकेदार के बेटे राणा प्रताप सिंह के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी के अलावे विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार और अन्य चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.