बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident : गोपालगंज में बेकाबू कार ने बारात में 5 महिलाओं को रौंदा, दो की मौत.. 3 की हालत गंभीर

Gopalganj News गोपालगंज में शादी समारोह में बारात देखने गई महिलाओं को अनियंत्रित कार ने कुचला दिया. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई और 3 महिलाएं जख्मी हो गईं. जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है, घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

बारात देखने गई महिलाओं को अनियंत्रित कार ने कुचला
बारात देखने गई महिलाओं को अनियंत्रित कार ने कुचला

By

Published : Apr 7, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 11:55 AM IST

बारात देखने गई महिलाओं को दूल्हे की कार ने कुचला

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलीवनसागर लक्ष्मीपुर गांव में बारात देखने गई महिलाओं को अचानक एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. जिससे 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाएगा, जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन महिलाओं को तत्काल इलाज के लिए स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही एक महिला ने दम तोड़ दिया. दो महिलाओं का इलाज गोरखपुर में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल

गोपालगंज में बेकाबू कार ने महिलाओं को रौंदा : मृत महिला की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बालिवन सागर लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजेंद्र भगत की पत्नी ललिता देवी, और देवनाथ भगत की पत्नी रामावती देवी के अलावे जख्मी महिलाओं में गोरख भगत की पत्नी मनोरमा देवी, हृदय भगत की पत्नी वेदांती देवी, रामायण भगत की पत्नी गौदी देवी शामिल है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि दोनों मृत महिला आपस में देवरानी जेठानी थी, गांव की 5 महिलाएं बरात देख रही थी, इसी बीच दूल्हे की गाड़ी में एक युवक गाड़ी स्टार्ट कर एसी चला रहा था. देखते ही देखते गाड़ी स्टार्ट हुई और कार अनियंत्रित होकर बरात देख रही महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे 5 महिला बुरी तरह जख्मी हो गईं.

गांव में बरात देख रही थीं महिलाएं :जख्मी महिलाओं में एक महिला रामावती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ललिता देवी को स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही ललिता देवी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मनोरमा देवी और शांति देवी का इलाज गोरखपुर में चल रहा है, जबकि गौदी देवी का इलाज कराकर उसे घर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.

"बगल में ही शादी समारोह था सभी महिलाएं बरात देख रही थीं. इसी बीच दूल्हे की गाड़ी में एक युवक गाड़ी स्टार्ट कर एसी चला रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई, वहां खड़ी महिलाएं उसके नीचे आ गईं. सभी बुरी तरह घायल हो गईं, दो की मौत हो गई है. तीन लोगों का इलाज चल रहा है"-मृतका के परिजन

Last Updated : Apr 7, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details