बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश मेरठ से गिरफ्तार - गोपालगंज कुचायकोट

गोपालगंज में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. दोनों की गिरफ्तार यूपी के मेरठ से हुई है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 8, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 2:25 PM IST

गोपालगंज(कुचायकोट):जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 2 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के कई मोबाइल भी बरामद किए. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

चोरों के पास से बरामद सामान

दरअसल, पिछले 27 अगस्त को बोलेरो में सवार होकर आधा दर्जन चोर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार पहुंचे थे. जहां उन्होंने दो मोबाइल दुकानों में शटर काटकर लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल फोन चुरा लिए थे. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

यूपी से हुए गिरफ्तार
गठित टीम ने मोबाइल फोन के इएमआई नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर गांव में छापेमारी की. यहां से माजिद और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी के 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस चोरी की घटना में शामिल अपने चार अन्य साथियों का नाम भी बताए हैं. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details