गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार(Two Liquor Smugglers Arrested In Gopalganj) किया गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों ने कबाड़ीवाले का वेश धरा और कबाड़ में शराब को छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों तस्करों को चेकिंग के दौरान दबोच लिया. दोनों गिरफ्तार तस्कर दूसरे राज्य के हैं. इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:गजब! शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची सहरसा पुलिस की जीप खराब, लोगों ने धक्का देकर सड़क तक पहुंचाया
हरियाणा से विदेशी शराब की तस्करी:गिरफ्तार तस्करों के पास से 17 पेटी विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In Gopalganj) की गयी, जो कबड़ा के अंदर छिपाकर रखी गई थी. शराब को हरियाणा से लाया गया था. जिसकी डिलीवरी मुजफ्फरपुर जिले में होनी थी. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान हरियाणा के पानीपत मुर्गी फॉर्म सोनहुली रोड निवासी निजामुद्दीन के 20 वर्षीय बेटा सैनुद्दीन और यूपी के मुजफ्फरनगर के ढंढवाली निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:'70 में खरीदा.. 100 में बेचा' : तस्करों की जुबानी सुनिए.. किस तरह बिहार में होता है 'शराब का खेल'
कबाड़ में छिपाकर शराब की तस्करी:उत्पाद विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बल्थरी चेक पोस्ट पर एक मोटर संचालित ठेला को रोका गया. जिसमें कबाड़ रखी गई थी. कबाड़ में जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे 17 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई. जिसके बाद दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया और उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया. बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बवाजूद इसके शराब की सप्लाई राज्य में अवैध तरीके से की जा रही है. शराब तस्कर नित्य नए-नए तरीके अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं.