बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: ऑटो में बने तहखाने से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - Liquor Recovered In Gopalganj

बिहार के गोपालगंज में शराब की खेप बरामद किया गया. श्रीपुर ओपी क्षेत्र बाजार में पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो को रोककर तलाशी ली. तब जाकर ऑटो में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 1:43 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की खेपपकड़ी (Liquor Recovered In Gopalganj) गई. श्रीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पास पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो को रोककर तलाशी ली. इसी तलाशी अभियान में ऑटो में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. वहीं शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. फिलहाल गिरफ्तार किये गए तस्करों से पुलिस पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Firing In Motihari: शराब तस्करों का आतंक, थाने के SPO को मारी गोली.. स्थिति गंभीर

दो अपराधी गिरफ्तार: श्रीपुर ओपी बाजार में विदेशी शराब आने की गुप्त सूचना मिली. तभी पुलिस ने उस इलाके में जांच पड़ताल अभियान चला दिया. तभी पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार किये गए तस्करों से पुलिस पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले के अभियुक्तों की पहचान पटना जिला के नगर थाना क्षेत्र के दीघा अखाड़ा रोड यदुवंशी निवासी उत्तम कुमार और प्रभात कुमार के रुप में हुई है.

कई शराब के बोतल बरामद: श्रीपुर ओपी बाजार के पास वाहन जांच अभियान की शुरुआत के बाद पुलिस को इसी बीच एक बिना नंबर प्लेट का खुला बॉडी ऑटो जाते हुए दिखा. तभी पुलिस ने उस ऑटो को जांच पड़ताल के लिए रोका. तभी जाकर पुलिस ने कई विदेशी शराब के 180 ml का 788 पीस बरामद किया. इसके साथ ही 141.84 लीटर बरामद किया. साथ ही पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिर इतनी बड़ी शराब की खेप कहां लेकर जाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details