बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: लग्जरी बस से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - बस से शराब बरामद

बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक लग्जरी बस से शराब की खेप बरामद किया गया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Feb 26, 2021, 11:04 AM IST

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बस को जब्त किया है. बस की डिक्की और सीट के नीचे बैग में रखे करीब 280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही बस के खलासी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:रोहतास: 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 के आंखों की रोशनी गई, प्रशासन में हड़कंप

ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब के बड़ी खेप की सप्लाई का जा रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि-

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस में यह कार्रवाई की गई है. जिसमें मुजफ्फरपुर निवासी ड्राइवर शिवचन्द्र कुमार और समस्तीपुर निवासी खलासी मो. इब्रान के माध्यम से शराब लखनऊ में चढ़ाया गया था. -राकेश कुमार,उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें:अगस्त में आएगी अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की फिल्म 'बाजी', पटना, बनारस जैसे शहरों पर बेस्ड

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले में बस को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही आगे की प्रक्रिया के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details