बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: दो सगी बहनें इंटर साइंस में बनी जिला टॉपर - गोपालगंज का ताजा समाचार

बिहार बोर्ड के 12वीं के नजीते घोषित किये गये हैं. इस बार भी इंटर परीक्षा में लड़कियों का जलवा रहा है. गोपालगंज जिले के फतहा गांव की दो सगी बहनें इंटर साइंस की परीक्षा में जिला टॉपर बनी हैं.

77
77

By

Published : Mar 27, 2021, 1:44 PM IST

गोपालगंज: बिहार बोर्ड ने इंटर यानी12वीं की परीक्षा के नतीजेघोषित कर दिए हैं. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में फिर से लड़कियों का जलवा रहा हैं. वहीं, गोपालगंज जिले के फतहा गांव निवासी दो सगी बहनों ने इंटर साइंस की परीक्षा में जिला टॉप कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है.

छोटी बहन ने इंटर साइंस में 461 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाकर जिला टॉपर बनी है, तो बड़ी बहन 423 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. फिलहाल पूरे गांव में खुशी की लहर है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:471 अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बनी सुगंधा, सुनिए उनकी सफलता की कहानी

परिवार में खुशी की लहर
कहा जाता है कि बेटियां अब बेटों से कम नहीं है. इसी को सच साबित किया है फतहां गांव निवासी मो. गुलाब अंसारी की बेटी बुसरा नवसिन ने. इंटर साइंस में 461 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. उसकी बड़ी बहन शबाहत नवसिन 423 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. अपनी बेटी की इस कामयाबी पर मां और पिता फुले नहीं समा रहे हैं. आस-पास के लोग बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे हैं. बुसरा नवसिन ने बताया इस कामयाबी के पीछे रूटीन बनाकर पढ़ाई करना सबसे कारगर साबित हुआ.

बेटियों के टॉपर होने पर परिवार में जश्न

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

दोनों बहनें बना चहती हैं शिक्षिका
दोनों बेटियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अपने मां-बाप और शिक्षकों को दिया है. एमएम उर्दू हाई स्कूल में पढ़ाई करने वाली दोनों बहनें टीचर बनना चाहती हैं. उन्हें मां-बाप का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मो. गुलाब अंसारी की तीन संतानें हैं. एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. वे गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बेटियों ने काफी मेहनत कर हमारा मान बढ़ाया है. हमने कभी भी अपने बेटियों को बेटों से कम नहीं समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details