गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम कुछ लोगों ने चाचा भतीजी का अपहरण (Kidnapping in Gopalganj) कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मामले के बारे में बताया गया कि एक युवक युवती प्रेम प्रसंग में घर से फरार हो गए. युवती के परिजनों ने संदेह के आधार पर युवती की सहेली और उसके चाचा का अपहरण कर लिया.
यह भी पढ़ें- 'सर मेरे लड़के के अपहरण को 2 साल हो गए.. थाना प्रभारी बस पैसों की डिमांड करते हैं.. अभी तक कुछ नहीं हुआ..'
बता दें कि एक युवक के साथ उसके ही गांव की निवासी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार को दोनों घर से फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने उसी गांव की निवासी युवती की सहेली व उसके चाचा को संदेह के आधार पर अपहरण कर लिया. अज्ञात जगह ले जाकर उन्हें बंधक बना लिया. पिटाई करते हुए युवती के बारे में बताने का दबाव डाला जाने लगा. युवती के परिजनों ने चाचा भतीजे को टॉर्चर करने का ऑडियो रिकॉर्ड किया और उसके घरवालों को भेज दिया.
गोपालगंज में चाचा भतीजी का अपहरण बदमाशों ने युवती की बरामदगी करवाने के लिए चाचा भतीजे के परिजनों पर दबाव डालने लगे. चाचा भतीजे के परिजनों ने बताया कि बरामदगी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों में भय बना हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने बताया किया इस मामले को लेकर जब थाना जा रहे थे तो आरोपियों द्वारा रास्ता रोका जा रहा था.
किसी तरह जब थाना पहुंचे तो थाना में आवेदन नहीं लिया गया. इसके बाद एसपी से मिलने गोपालगंज पहुंचे. लेकिन एसपी भी कोरोना के हवाला देते हुए नहीं मिले. हालांकि इस मामले में सदर एसडीपीओ द्वारा थाना जाकर आवेदन देने की बात कही गई है. इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. स्थानीय थाना को मामले की जांच का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि अपहरण का मामला नहीं था, लेकिन प्रेम प्रसंग में फरार युवक युवती के बारे में पता बताने के लिए उस पर दबाव डाला जा रहा था, क्योंकि आरोप है कि दोनों प्रेमी जोड़े को भगाने में इन दोनों युवक युवती का हाथ है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में कलयुगी पुत्र ने की बुजुर्ग पिता की हत्या, सुलझाने गए थे बेटों के बीच का विवाद
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP