गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो ट्रक की टक्कर हो गई है. मामलामांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ का है, जहां एक खड़े ट्रक से अनियंत्रित ट्रक टकरा गया. इस हादसे के दौरान ट्रक में सवार चालक और खलासी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 के टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जख्मी चालक और खलासी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
गोपालगंज में रफ्तार का कहर, आपस में टकराए दो ट्रक, बड़ी मुश्किल से बची चालक-खलासी की जान - Accident In Gopalganj
Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी जख्मी हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 16, 2023, 12:49 PM IST
ट्रक के उड़े परखच्चे: जख्मियों में यूपी के बराबंकी निवासी ट्रक चालक राकेश कुमार और मनदीप कुमार शामिल है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जख्मी ट्रक चालक राकेश अपने खलासी के साथ ट्रक पर सवार होकर असम से यूपी के बराबंकी जा रहा था. इसी बीच वह जैसे ही मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव के पास एनएच 27 पर पहुंचा, वहां पहले से खड़ी एक ट्रक से टक्कर हो गई. धक्का लगते ही राकेश की ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमे वो और उसका खलासी मनदीप उसमें फंस गए.
चालक और खलासी की हालत नाजुक:स्थानीय लोगों की नजर जब ट्रक पर पड़ी तो तत्काल उसमें फंसे चालक और खलासी को निकालने की कोशिश की गई. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मियो को बाहर निकाला गया. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से पीएमसीएच भेजा गया है.
पढ़ें-Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में अनियंत्रित ऑटो की ट्रक से टक्कर, दो महिला की मौत, एक जख्मी