बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Gopalganj: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत - Two People Died In Patna

बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत की खबरें आ रही है. कुचायकोट थाना क्षेत्र इलाके में भठवा ओवरब्रिज के पास सड़क हादसा हुआ. एनएच 27 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharatगोपालगंज में जीजा साले की सड़क हादसे में मौत
Etv Bharatगोपालगंज में जीजा साले की सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 12, 2023, 8:22 AM IST

गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में दो लोगों की सड़क हादसे में मौत (Two People Died In Patna) हो गई. कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा ओवरब्रिज के पास एनएच 27 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां गोरखपुर में इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-Patna Road Accident: बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने 9 लोगों को रौंदा, 4 की मौत

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी अनिल कुमार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी बहनोई अजय कुमार के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए अपने बुआ के घर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही जा रहे थे.

परिवार को कार्ड देने जा रहे थे: इसी बीच कुचायकोट थाना अंतर्गत भठवा ओवरब्रिज के पास नेशनल हाइवे 27 पर पहुंचे कि ट्रक की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होते देखकर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए लेकर गोरखपुर गए, जहां दोनों की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात हो गई. जीजा साले की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

21 मई को होनी थी बहन की शादी: जानकारी मिली है कि जिनकी मौत हुई है. उसकी बहन नेहा का तिलक आगामी 16 मई और 21 मई को मृतक अनिल के बहन की शादी भी होनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details