गोपालगंज:कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कारण कई मजदूर सड़क हादसे के भी शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं खाश गांव के पास ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर पर का है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई.
ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर का परिवार दिल्ली से जमुई के लिए बाइक पर सवार हो कर जा रहा था. इस दौरान मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं खाश गांव के पास ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक मासूम और एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए.