गोपालगंजः यहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है.
गोपालगंजः सड़क हादसे में 2 युवक की मौत - दुर्घटना
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक गांव के शादी समारोह में आए थे जब ये हादसा हुआ.
घटना यादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास का है. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक गांव के शादी समारोह में आए थे जब ये हादसा हुआ. मृतकों की पहचान पश्चिमी चम्पारण के चन्दन और अमरजीत के रूप में की गई है.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटनासथ्ल पर पहुंची और शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहरम मचा हुआ है.