बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में करंट लगने से 2 लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक - etv news

गोपालगंज में करंट लगने से दो लोगों की मौत (Two People Died In Gopalganj) हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

गोपालगंज में करंट लगने से 2 लोगों की मौत
गोपालगंज में करंट लगने से 2 लोगों की मौत

By

Published : Sep 20, 2022, 10:43 PM IST

पटना:बिहार के गोपालगंज में करंट लगने से दो लोगों की मौत(Two People Died Due To Electrocution In Gopalganj) हो गई.बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मंगलवार की शाम बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों में भगवानपुर गांव के भीम साह का 18 वर्षीय बेटा जितेश कुमार साह तथा विक्रमा मांझी का 24 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार माझी हैं. गंभीर रूप से पीड़ित भगवानपुर गांव के लालबाबू दास का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-गया में करंट की चपेट में आने से 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत

गोपालगंज में करंट लगने से दो लोगों की मौत :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लालबाबू दास राजमिस्त्री का काम करते हैं. मठिया गांव में एक व्यक्ति के घर काम चल रहा था. इस दौरान जितेश साह और मिथुन कुमार मांझी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे. दरवाजा लगाने के दौरान अचानक तीनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डाक्टरों ने जितेश कुमार साह तथा मिथुन कुमार मांझी को मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल :करंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित लालबाबू दास का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. ट्रेनी दरोगा पिंटू कुमार और एएसआई अविनाश राय ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की सूचना मिलते ही दोनों मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details