गोपालगंज:तो क्या बिहार से बन रहे अवैध हथियार विदेशों में सप्लाई होती है. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अवैध हथियार के साथ-साथ पुलिस ने विदेशी करेंसी को भी बरामद किया है. दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान आर्म्स बनाने की मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी (Mini Gun Factory) और वहां से अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two Accused Arrested) है. घटना जिले के फुलवारिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव की है.
यह भी पढ़ें -कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि फुलवरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मदरवानी स्थित लाल बहादूर यादव के घर में कुछ बदमाश अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रहे है. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी. गठित पुलिस टीम ने मदरवानी गांव निवासी लाल बहादूर यादव के घर में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर आर्म्स का निर्माण करते पाया गया. यहां अवैध पिस्तौल के पार्टस को निर्माण करते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों की पहचान मदरवानी गांव निवासी कपिलदेव यादव उर्फ संतजी के पुत्र लाल बहादूर यादव और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर परोही गाँव निवासी रामभजन सिंह के पुत्र मोहन कुमार उर्फ मौर्य के रूप में हुई है.