बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विदेशी लिंक! गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी भी बरामद - Semi-finished weapons recovered in Gopalganj

गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान अर्द्धनिर्मित हथियारों, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए हथियार तैयार किए जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Two People arrested with gun making tools in Gopalganj
Two People arrested with gun making tools in Gopalganj

By

Published : Sep 2, 2021, 7:11 PM IST

गोपालगंज:तो क्या बिहार से बन रहे अवैध हथियार विदेशों में सप्लाई होती है. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अवैध हथियार के साथ-साथ पुलिस ने विदेशी करेंसी को भी बरामद किया है. दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान आर्म्स बनाने की मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी (Mini Gun Factory) और वहां से अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two Accused Arrested) है. घटना जिले के फुलवारिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव की है.

यह भी पढ़ें -कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि फुलवरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मदरवानी स्थित लाल बहादूर यादव के घर में कुछ बदमाश अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रहे है. जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी. गठित पुलिस टीम ने मदरवानी गांव निवासी लाल बहादूर यादव के घर में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान घर के एक कमरे में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर आर्म्स का निर्माण करते पाया गया. यहां अवैध पिस्तौल के पार्टस को निर्माण करते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों की पहचान मदरवानी गांव निवासी कपिलदेव यादव उर्फ संतजी के पुत्र लाल बहादूर यादव और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर परोही गाँव निवासी रामभजन सिंह के पुत्र मोहन कुमार उर्फ मौर्य के रूप में हुई है.

''छापेमारी के दौरान लाल बहादूर यादव के घर के बाहर चभरलेट गाड़ी से 250 ग्राम नेपाली चरस बरामद किया गया. साथ ही मीनी गन फैक्ट्री के लिए प्रयुक्त औजार, अर्द्ध निर्मित पिस्तौल में प्रयोग होने वाले होले का नली, छड़, ट्रेगर, पिस्तौल, अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, चोरी की कार, अमेरिकी डॉलर, नेपाली करेंसी समेत एक नेपाली सिम कार्ड भी जब्त किया गया है.''- नरेश कुमार, एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि दोनों जेपी यादव के कहने पर अवैध पिस्टल निर्माण कर रहे थे. ताकि अगामी पंचायत चुनाव में सतीश पांडेय के सहयोगी पर जानलेवा हमला कर बदला ले सके. इस संबंध में फुलवरिया थाना में प्रथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है और संलिप्त अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़ें -

मक्के की खेत में शातिर चला रहे थे मौत के सामान की फैक्ट्री, STF ने मारा छापा

मुंगेर में सात मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details