बिहार

bihar

Bihar Crime: योगी के डर से UP छोड़ बिहार में कर रहे वारदात, गोपालगंज पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा

By

Published : Apr 30, 2023, 8:47 PM IST

गोपालगंज के दुबे खरेया बाजार में आभूषण दुकान में 27 अप्रैल को बाइक सवार 06 अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस मामले में एसआईटी ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश यूपी के रहनेवाले हैं. पढ़ें, पूरी खबर

Gopalganj
Gopalganj

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के दुबे खरेया बाजार में ज्वेलरी दुकानदार को गोली मारने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों का नाम राहुल मल और आशुतोष सिंह है. उनके पास से कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद की गयी है. बता दें कि 27 अप्रैल को गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबे खरेया बाजार में ज्वेलरी दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी थी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Murder: दिल्ली से पटना आए युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भूना, हत्या के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस

"दुबे खरेया बाजार में एक आभूषण दुकान में बाइक सवार 06 अपराधियों के द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई थी. बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस मामले में एसआईटी ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश यूपी के रहनेवाले हैं. बाकी चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है"-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

एसआईटी का गठन: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दुबे खरेया बाजार में एक आभूषण दुकान में बाइक सवार 06 अपराधियों के द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई थी. आभूषण दुकानदार के द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी थी. हादसे में दुकानदार घायल हो गये थे. मामले के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी टीम ने घटनास्थल पर निरीक्षण कर सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर और तकनीकी सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

यूपी के रहनेवाले हैं अपराधीः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. दोनों अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल देवरिया जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. इसके ऊपर लूट, डकैती, अपहरण सहित कई संगीन मामला यूपी में दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि बाकी चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details