बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Two miscreants arrested in Gopalganj

गोपालगंज में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार (Two miscreants arrested for planning crime) हुआ है. सिधवलिया थाना इलाके में सभी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार
अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2022, 1:25 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में दो बदमाश गिरफ्तार (Two miscreants arrested in Gopalganj ) हुआ है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया स्कूल के पास की है. जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, चार गोली, तीन चोरी का मोटरसाईकिल और एक ताला काटने वाले मशीन बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- सिवानः सद्दाम हुसैन के दो गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, 4 थानों की पुलिस ने पकड़ा

अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरेया से सदैवा जाने वाले मार्ग में कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. उसी सूचना के आधार पर सिधवलिया थानाध्यक्ष द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां सरेया स्कूल के पास पहुंचते ही कुछ लोग एकत्रित होकर कुछ योजना बना रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे.

"पुलिस ने सभी बदमाशों को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाशों में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव निवासी टमाटर उर्फ प्रेमचन्द्र महतो और नीशु उर्फ अनिश कुमार शामिल है. जबकि मनजीत कुमार भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, चार गोली, तीन चोरी का मोटरसाईकिल और एक ताला काटने वाले ग्रेण्डर मशीन बरामद किया है."- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details