बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: पुलिस के डर से नदी में कूदे दो शराब तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस - Gopalganj News

गोपालगंज (Gopalganj) में शराब तस्करी (Liquor Smuggling) को लेकर जारी जांच के दौरान पुलिस के डर से दो तस्कर नदी में कूद गए. एक शराब तस्कर तैरकर नदी से बाहर निकला, जबकि दूसरे की तलाश की जारी है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jun 27, 2021, 4:29 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में शराब तस्करों (Liquor Smugglers) में पुलिस का खौफ देखने को मिला. दरअसल, शराब की जांच के दौरान पुलिस को देख मोटरसाइकिल से आ रहे दो शराब माफिया नदी में कूद गए.

ये भी पढ़ें-नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

नदी में कूदे शराब माफिया
घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के नवगांवा की बताई जा रही है. जहां एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो शराब कारोबारी पुलिस को देखकर नदी में कूद गए. जिसके बाद एक शराब तस्कर नदी से तैरकर बाहर निकला, जबकि दूसरे तस्कर की तलाश जारी है. फिलहाल, मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है.

बाइक से आ रहे थे दोनों तस्कर
बताया जाता है कि यूपी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो शराब तस्कर बांध के रास्ते गोपालगंज आ रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गयी थी. इसके बाद पुलिस बांध पर वाहनों की जांच में जुट गई.

तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के डर से लगाई छलांग
शराब तस्करों को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों तस्कर शराब और बाइक छोड़कर नदी में कूद गए. इस दौरान एक तस्कर ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा लापता है. उसकी खोजबीन की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा लापता युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 शराब भट्ठियां ध्वस्त

युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी के धक्के से दोनों युवक नदी में गिरे हैं. फिलहाल, मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच और लापता युवक की खोजबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक शराब तस्करों के बारे में पता नहीं चल सका है कि वे कहां के रहने वाला हैं और कहां जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details