गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Gopalganj) मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है, जो हरियाणा से बिहार में शराब की सप्लाई कर रहा था. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों तस्कर के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी.
यह भी पढ़ेंःSaharsa Crime: शौचालय के टैंक से निकलने लगी शराब, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
एसपी ने दी जानकारीःपुलिस ने यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में की. गिरफ्तार तस्करों की पहचान यशवीन सिंह और राजेश राम बताया जाता है. दोनों हरियाणा का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया किकुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 20450 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी. बरामद शराब के बाद एक कांड 402/19 दर्ज किया गया. इसके अलावे एक अन्य ट्रक से 2923 विदेशी शराब बरामद हुई थी. इसपर भी एक कांड कुचायकोट थाना का स० 247/10 दर्ज किया गया.
तस्करों को भेजा गया जेलः दर्ज मामले के बाद पुलिस की टीम द्वारा बिहार में शराब की सप्लाई करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा दोनों ट्रक के मालिक को करनाल जिले के 32 सेक्टर थाना निवासी सुरज नगर सुगर मिल के पास से अभियुक्त राजेश राम और करनाल हरियाणा जिले के सामोरा निवासी ट्रक के मालिक अभियुक्त यशवीन सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करो पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
"पूर्व में किकुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर ट्रक से शराब बरामद की गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने टीम ने छापेमारीप करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा का रहने वाला है. पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है." -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज