बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: ट्रक से 1700 लीटर शराब बरामद, पुलिस ने चालक और 2 माफियाओं को किया गिरफ्तार - गोपालगंज में शराब की तस्करी

बिहार में शराब तस्करी के विरुद्ध लागातर पुलिस कार्रवाई कर रही है. गोपालगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक ट्रक चालक सहित दो माफिया को गिरफ्तार की है. ट्रक में 1700 लीटर शराब यूपी से बिहार लाई जा रही थी. वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

By

Published : Feb 13, 2023, 7:33 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Gopalganj) करते दो माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित बलथ्ररी चेक पोस्ट पर की. वाहन जांच के दौरान के एक ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. चालक ने बड़े शराब माफियाओं के बारे में खुलासा किया है. जिसके बाद गोपालगंज पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःAraria News: पुलिस पर हमला करने वाला शराब तस्कर भोगेन्द्र राय भागलपुर से गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान कार्रवाईःदरअसल, बिहार में शराब बंदी को लागू करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद शराब की बड़ी खेप बिहार में सप्लाई की जा रही है. रविवार बल्थरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इस दौरान एक ट्रक में लदी 1700 लीटर शराब बरामद की गई. इस कार्रवाई में एक ट्रक चालक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान उतर प्रदेश के ऐटा जिला के मेरहंची थाना के डोडिया गांव निवासी बिदु यादव के रूप में हुई है.

यूपी के रहने वाले हैं गिरफ्तार माफियाः सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी व चालक की गिरफ्तारी के बाद कुचायकोट थाना में 5 अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. दर्ज कांडों के अनुसंधान के लिए कुचायकोट थानाध्यक्ष शशिरंजन प्रसाद व तकनिकी शाखा गोपालगंज के सहयोग से टीम बनाई गई. छापेमारी में पुलिस ने दो मुख्य शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माफिया में यूपी के एटा जिला के निधैलकुआं थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी काली चरण व नागलहेडी गांव के दीपक कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details