बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 'स्पेशल 26': फर्जी आयकर रेड के बहाने उड़ाये लाखों रुपये के गहने - फर्जी आयकर अधिकारी ज्वेलरी दुकानदार से गहने लेकर हुए फरार

गोपालगंज जिले के हथुआ और फुलवरिया बाजार में सोमवार को फर्जी आयकर रेड के बहाने के दो शातिरों ने ज्वेलरी दुकानदारों के लाखों रुपये गहने लेकर फरार हो गये.

गोपालगंज नकली आयकर अधिकारी बन लूटे आभूषण
गोपालगंज नकली आयकर अधिकारी बन लूटे आभूषण

By

Published : Aug 30, 2021, 11:02 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Crime In Gopalganj) जिले में इन दिनों का क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. आये दिन लूट, चोरी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन व्यवसायी बदमाशों के निशाने पर रह रहे हैं. गोपालगंज पुलिस इसे रोकने में नाकाफी साबित हो रही है. ताजा मामला हथुआ बाजार के पुरानी किला चौक स्थित अमित ज्वेलर्स की है. जहां फिल्मी स्टाइल में दो बाइक सवार बदमाश फर्जी आयकर अधिकारी (Fake Income Tax Officer) बनकर पहुंचे और गहने लेकर चलते बने. इस दौरान जब तक दुकानदार को कुछ समझ पाता तबतक दोनों रफूचक्कर हो गए.

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में नकली पुलिस गिरोह के आधे दर्जन लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल और दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद

ये घटना फुलवरिया थाने के कोयलादेव बाजार की है. हांलाकि पूरा वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाश फर्जी आयकर अधिकारी बन अनुमंडल इलाके में घूमते रहे. उनके निशाने पर रहे सोना चांदी के जेवरात के बिक्रेता रहे. एक तरफ फुलवरिया थाने के कोयलादेव बाजार के ज्वेलर्स दुकानदार को निशाना बनाया. जहां बदमाशों ने एक लाख से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

फिर शातिरों ने हथुआ थाने के हथुआ बाजार पुरानी किला चौक के अमित ज्वेलर्स नामक दुकान में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे और यहां भी दुकानदार को आयकर अधिकारी बताकर गहने लेकर चलते बने. वहीं सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद गोपालगंज पुलिस सीसीटीवी के आधार पर शातिरों की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : लुटेरा गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप और CSP को बनाते थे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details