गोपालगंज: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोग काल के गाल में समा गए. मृतकों में थावे प्रखंड के नरायनपुर गांव निवासी दो दोस्त भी शामिल हैं. जो वज्रपात में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन दोस्तों की कहानी कृष्ण और सुदामा जैसी थी. दोनों एक साथ पले-बढे़ साथ ही पढ़ाई भी हुई. वहीं, वज्रपात में एक साथ दोनों की मौत ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है. गांव में प्रसिद्ध दो दोस्तों की मौत की खबर से पूरे गांव में गमगीन माहौल है.
दरअसल, थावे प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी मृतक दोनों दोस्तों की कहानी काफी प्रचलित है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि हमेशा एक साथ खेलने, पढ़ने और रहने वाले दोस्त एक दिन एक साथ ही इस दुनिया को अलविदा भी कह देंगे. एक साथ दोनों दोस्तों का जनाजा उठते देख ग्रामीणों की आंखें भर आईं. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आलम ये है कि मृतक की मां अपने बेटे को याद कर लगातार बदहवास हो जा रही है. दोस्ती की इस अनोखी घटना को जो भी सुनता दंग रह जाता है.