बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः भीषण सड़क हादसे में 7 साल के बच्चे समेत दो की मौत - gopalganj police

एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में एक 7 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.

दो की मौत

By

Published : Nov 10, 2019, 8:37 AM IST

गोपालगंजःजिले के माझा थाना के अंतर्गत दानापुर कोइनि मोड़ के पास कमांडर और स्कार्पियों में सीधी टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में एक 7 वर्षीय बच्चे समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

यहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया. वहीं , पुलिस ने मृत लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भीषण सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्चे समेत दो की मौत

इलाज करवाकर लौट रहा था अंकुर
हादसे में मृत बच्चे का नाम अंकुर कुमार है. जो माझा थाना के सहलापुर का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह अपने पिता के साथ गोपालगंज से इलाज करवाकर लौट रहा था. तभी यह हादसा हो गया. वहीं, दूसरी तरफ स्कॉर्पियों में दो युवक सवार थे जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details