बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पैक्स चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आए 2 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद - हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ऋषी कुमार और अच्छेलाल पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार रामदेव राय का भाई और भतीजा है. इनकी मंशा पैक्स चुनाव में दहशत फैलाने की थी, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

gopalganj
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2019, 8:27 AM IST

गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में हो रहे पैक्स चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आए दो अपराधियों को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि बैकुंठपुर अंचल में पैक्स चुनाव होना था, जिसके लिए हर जगह जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि पैक्स चुनाव के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में खुटहा स्थित ब्रह्म स्थान के पास सघन वाहन जांच की जा रही थी. वाहन जांच के दौरान सन्दिग्ध स्थिति में एक ही बाइक पर दो सवार व्यक्ति को देख पूछताछ और तलाशी ली गई.

जानकारी देते डीएसपी

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के विभागों पर बिजली कंपनियों का 1 हजार करोड़ बकाया, बोले मंत्री-कोई बड़ी बात नहीं

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से एक देशी कट्टा और दस गोली बरामद की गई. गिरफ्तार अपराधी ऋषी कुमार और अच्छेलाल पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार रामदेव राय का भाई और भतीजा है. इनकी मंशा पैक्स चुनाव में दहशत फैलाने की थी, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details