गोपालगंज:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूरे जिले में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों से 38 शराब तस्कर और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो हथियार सप्लायर को मांझा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
भारी मात्रा में शराब बरामद
इसके अलावे भारी मात्रा में शराब के साथ दो बाइक भी बरामद किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी चुस्त और दुरुस्त है. ऐसे में गोपालगंज पुलिस चुनाव को भयमुक्त कराने के लिये जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
अपराधियों के पास से जब्त हथियार 38 शराब तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान 38 शराब तस्कर और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मांझा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार से सिवान जिले के माधोपुर बड़हरिया निवासी विनय गिरी और कोरियावा गांव निवासी विकास गिरी को दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
दो तस्कर हथियार सप्लाई करने ले लिए आये थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर दोनों तस्कर को दबोच लिया गया. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ नरेशा पासवान ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में किसी तरह कोई अनहोनी ना हो, साथ ही अपराधी जेल के बाहर ना हो, इसलिए छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहे है.