बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: गोपालगंज में इलाज के बाद 2 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से छुट्टी - 2 positive patients report negative after treatment in Gopalganj

दोनों मरीजों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित सभी कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें जरा भी नहीं लगा कि हम लोग घर पर नहीं हैं.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 12, 2020, 10:32 PM IST

गोपालगंज: जिले से एक अच्छी खबर आई है. कोरोना वायरस संक्रमण के दो पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. स्वस्थ्य होने के बाद सदर अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. साथ ही दोनों ठीक हुए मरीजों को अगले 14 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है.

कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. बिहार में भी मरीजों की संख्या 60 के पार चली गई है. वहीं गोपालगंज से आई ये खबर काफी सुकून देने वाली है. दोनों मरीज जिले के उचकागांव थाना इलाके के निवासी हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कराया जा रहा था.

घर जाते दोनों मरीज

गोपालगंज हाई अलर्ट पर
दोनों मरीजों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित सभी कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें जरा भी नहीं लगा कि हम लोग घर पर नहीं हैं. सभी ने हमारा काफी अच्छे से खयाल रखा. बता दें कि गोपालगंज के सीमावर्ती जिला सिवान में बिहार के सबसे ज्यादा मरीज मिलने से गोपालगंज को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह सील किया जा चुका है.

कोरोना मरीज ठीक हुये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details