बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: पोखर में डूब रहा था बड़ा भाई, बचाने के लिए छोटे ने लगाई छलांग.. दोनों की मौत

गोपालगंज में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई. दरअसल, बड़ा भाई तालाब में डूब रहा था. यह देख छोटे भाई ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों की डूबने से मौत गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 6:16 PM IST

गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में दो भाईयों के डूबने का मामला सामने आया है. तालाब में दो भाईयों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र प्यारेपुर गांव की है. दो भाईयों की एक साथ मौत के बाद घर में सभी लोग गमगीन हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान अजीत उर्फ संजय राम का 12 वर्षीय बेटा आयुष कुमार व आठ वर्षीय बेटा आर्यन कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान

खेत से लौटने के दौरान हुआ हादसा :घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों भाई अपने दादा धारी राम के साथ खेत गए थे. वहां से दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी बड़ा भाई आयुष रास्ते में पानी भरे समतल पोखरे को देख नहीं सका और उसमें गिर गया. बड़े भाई को डूबता देख बचाने के लिए छोटे भाई आर्यन ने भी तालाब में छलांग लगा दी. मौके पर कोई नहीं रहने के कारण दोनों डूबने लगे और दोनो भाईयों की मौत हो गई. इधर दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो परिजनों खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजने पर भी दोनों नहीं मिले.

रोते-रोते बेहोश हो रही थी मां :मंगलवार की शाम चरवाहों ने शव को देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों के शव को पोखरे से बाहर निकाला. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों बच्चों की मां कविता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक आयुष कुमार तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था. पढ़ने लिखने में भी काफी तेज था. वह हथुआ स्थिति सैनिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पड़ता था. रविवार को ही वह घर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details