गोपालगंजः जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में अंधविश्वास की आड़ में एक बाप बेटे को पड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है.
ओझा की बात में आकर की गई पिटाई
बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के एक युवक का मोबाइल एक महीने पहले चोरी हो गया था. मोबाइल चोरी होने के बाद युवक ने ओझा से मिलकर मोबाइल चोरी के बारे में पूछा तो ओझा ने उसी गांव के निवासी रामायण राम के पुत्र अखिलेश राम का नाम बता दिया.