गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज वकील हत्याकांड (Gopalganj lawyer murder case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर इस हत्याकांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर गोपालगंज प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
इस सन्दर्भ में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मृतक राजेश पाण्डेय के भाई के बयान के आधार पर पुलिस जांच और आरोपियो की गिरफ्तारी में जुट गई थी. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को मिले साक्ष्य व बयान के आधार पर अधिवक्ता राजेश पांडेय हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों सुजीत कुमार और रितेश सोनी को कुचायकोट से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट निवासी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पाण्डेय की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे 7 दिसंबर को बाइक पर सवार होकर अपने एक वकील साथी के साथ गोपालगंज कोर्ट आ रहे थे. तभी NH-27 पर बदमाश इस घटना काे अंजाम देकर फरार हो गए थे. इस हत्याकांड के बाद पटना उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था. गोपालगंज के अधिवक्ता संघ के तरफ से भी इस मामले में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया.
पुलिस द्वारा इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही थी. जब पुख्ता सबूत पुलिस के हाथों लगे तो उसी के आधार पर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के मानें तो हत्या पैसे के लेनदेन में हुई थी. हत्या के पहले बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी की थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसी गर्भवती महिला की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP