बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी, बिहार-यूपी बॉर्डर पर लंबा जाम - Truck owner strike in gopalganj

गोपालगंज में ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी है. इस दौरान एनएच -28 पर ट्रक मालिकों ने जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.

gopalganj
ट्रक ऑनर एसोसिएशन का हड़ताल

By

Published : Sep 16, 2020, 6:47 PM IST

गोपालगंज:ट्रक मालिक अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं. ट्रक मालिकों ने एनएच 28 को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रक मालिक अपनी मांग पर अड़े रहे.

तीन दिनों से हड़ताल जारी
पिछले तीन दिनों से जारी 20 सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से ही जिले के ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे ट्रकों के पहिये में ब्रेक लग गए. जिले के बंजारी स्थित एनएच 28 पर ट्रक मालिकों ने जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.

वाहनों की लंबी कतार
इस दौरान जाम की वजह से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. दूसरे राज्यों से माल लेकर आ रहे ट्रक से लेकर छोटे वाहन जाम में फंस गए. हाईवे जाम कर प्रदर्शन कर रहे ट्रक मालिक संशोधित मोटर अधिनियम को वापस लेकर पुराने मोटर अधिनियम को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावे जगह- जगह अवैध वसूली पर रोक लगाने, नई सड़कों पर लगाए गए नो इंट्री का बोर्ड हटाने, बिहार सरकार की ओर से लिए जा रहे टैक्स को छोड़ने की मांग कर रहे थे. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने फल और सब्जी लेकर जाने वाले ट्रकों को अपनी हड़ताल से मुक्त रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details